सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों में मचा हड़कम्प
पीएम कराने के लिये अवशेषांे को जाँच हेतु भेजा गया
बुलन्दशहर (द.ट.)। ग्राम प्रधान त्योर बुजुर्ग स्थित ईख के खेत में गोवंश के अवशेषों की मिली सूचना पर अधिकारी दौड़े, ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर पुलिस की सांसे फुला दी।
थाना छतारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्योर बुजुर्ग के माजरा मुड़ा करीमपुर निवासी ग्राम प्रधान महेश कुमार का मोहनपुरा गांव के समीप ईख का खेत है,जिसमें बिजली के तार लगाकर खेत की घेराबंदी की गई थी जिसमें विद्युत प्रवाह होने पर खेत में घुसने वाले गोवंश तीव्र करंट लगने से मौत के शिकार होते ही उनको आनन-फानन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया जाता था, जिससे खेत में बदबू उठने तथा कुत्तों द्वारा गोवंश अवशेषों को नोच-नोच कर बाहर लाकर खाने की सूचना पर ग्रामीणों ने हंगामा कर घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना पर आनन-फानन में ईख के खेत का मौका मुआयना कर सूचना आला अधिकारियों को दीं।मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक डिबाई विक्रम सिंह व उपजिला अधिकारी शिकारपुर वेदप्रिय आर्य, खण्ड विकास अधिकारी पहासू नरेश सोलंकी ने भी मौके का जायजा लिया तथा ग्रामीणों की मांग पर जेसीबी मशीन चलवा कर गोवंश अवशेषों को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने के लिए मृतक गाय के अवशेषों को अस्पताल भेजा।चिकित्सा अधिकारी पहासू राजेन्द्र सोलंकी को घटना स्थल पर तुरन्त बुलाया,जिस पर पशु चिकित्सा अधिकारी सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे।समाचार भेजे जाने तक आला अधिकारियों का घटनास्थल पर पहुंचने का दौर जारी रहां।
0000000000000000000000000000