बुलन्दशहर (द.ट.)।खुर्जा नगर के जंक्शन रोड एल्पाइन पब्लिक स्कूल में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण समारोह का अयोजन किया, जिसमें नेपाल से ईडेरा श्रेष्ठा, ब्राजील से ऐलेसाइंडरा सांतोस,श्रीलंका से रूपा सिंघे,फ्रांस से तान्या पोजो आदि युवतियां भी प्रतिभाग करने के लिए पहुंची।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक संदीप मित्तल व प्रधानाचार्य निधि गुलाटी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, जिसके बाद विदेशी युवतियों के साथ विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य निधि गुलाटी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने विचार रखे।
एल्पाइन स्कूल में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश