एसडीएम डिबाई द्वारा एनएचए को लिखे पत्र के बाद भी नही हुई मरम्मत
सीडीओ ने सात दिनों में कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
डिबाई(द.ट.)।नगर के बीच से गुजरने वाले हाईवे-509 को जिले का सबसे व्यस्त हाइवे माना जाता है, क्योंकि डिबाई से होकर गुजरने वाले इस मार्ग की खासियत ये है कि ये मार्ग न सिर्फ दिल्ली-बदायूं मार्ग के नाम से जाना जाता है,बल्कि मुरादाबाद-अलीगढ़ तथा मेरठ व बरेली जैसे नगरों को भी जोड़ता है, परंतु इस हाईवे के हालात बयां करते ये फोटो इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार भले ही विकास के लाख दावे करती हो ,परंतु हाईवे अथॉरिटी अपने काम के प्रति कितना संजीदा है? नेशनल हाइवे-509 पर ये गड्ढे लगभग 6 माह से इंतजार में है कि कभी कोई अधिकारी सुध ले तो इनकी मरम्मत हो सके। जब इस संदर्भ में एसडीएम डिबाई से जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि उन्होंने इन गड्ढो और इनसे बहते हुए पानी के बारे जानकारी लिखित तौर पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दे दी है, जिस पर या तो अभी तक एनएचएआई के कान पर जूं तक नही रेंगी या उस कॉन्ट्रेक्टर का कद इतना बड़़ा है कि उस पर इस हाईवे की मेन्टेन्स का कॉन्ट्रैक्ट है कि उसके सामने एसडीएम का कद भी छोटा प्रतीत होता है।इसी क्रम में जब सीडीओ एसके रूंगटा से जानकारी की गयी तो उन्होंने बताया कि ये समस्या मेरे समक्ष पहली बार आई है और इस समस्या का निस्तारण सात दिन में करा दिया जाएगा।
एनएच-509 में हुए गड्ढों से लगातार बह रहा है पानी