मृतक सलीम बाबरिया की किडनी खराब होने पर हुयी मौत
बुलन्दशहर (द.ट.)।एनएच 91 पर साल, 2016 में हुई लूट एवं परिजनों को बंधक बनाकर माँ-बेटी से गैंगरेप मामले के मुख्यारोपी सलीम बाबरिया की जेल में मौत हो गई।सलीम बाबरिया वर्ष, 2018 से बुलन्ददशहर जिला जेल में बंद था।मृतक सलीम पिछले काफी समय से किडनी के रोग से ग्रस्त था। सलीम वर्ष, 2016 के बहुचर्चित एनएच-91 पर हुए लूट एवं मां-बेटी के साथ गैंगरेप करने का मुख्यारोपी था।पुलिस अधिकारियों की ओर से दावा किया जा रहा है कि पिछले काफी समय से सलीम का किडनी के रोग का उपचार कराया जा रहा था,जबकि दो दिन पहले भी सलीम का डायलिसिस कराया गया था।पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि किडनी फेल हो जाने के कारण सलीम की मौत हुई है, साथ ही पुलिस अधिकारी ये भी दावा कर रहे हैं कि मौत से जुड़े बाकी पहलुओं पर भी बारीकी से जांच कराई जा रही है।वहीं एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि किडनी पीडि़त सलीम का राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पीटल में इलाज चल रहा था ,जिसके कारण आज उसकी मौत हो गयी।इसकी जांच की जा रही है,जांच के बाद कोई अन्य तथ्य सामने आता है तो उसके आधार पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।वही मृतक की माँ अरीशा ने बेटे की मौत की सूचना पर करुण रुदन करते हुए कहा कि मेरे बच्चों का वारिस कोई नहीं।लावारिस है वह उसकी माँ ने अपने बेटे की मौत पर बिलखते हुए उसकी मौत पर अफसोस करते हुए उसकी मौत के कारणों की जाँच की माँग की है।