औरंगाबाद(द.ट.)।गुरुवार को ग्राम मूढ़ी बकापुर में अमरसिंह इंटर कॉलेज लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का द्वितीय दिवस पर प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओ ने घर-घर जाकर गांव के लोगों की जानकारी ली कि गांव में पढे़ लिखे एवं अनपढ लोग कितने है।ं स्वयंसेवकों ने समस्त गांव की नालियों की मिट्टी निकाल कर सफाई कर ग्रामीणों को सफाई के लिए प्रेरित किया एवं सेवक-सेविकाओं को भूमि जल पर संगोष्ठी की।इस अवसर पर कॉलेज के कृषि प्रवक्ता कैप्टन लखन कुमार शर्मा ने जल पर बताया कि स्वच्छ जल बहुत तरीके से भारत और विश्व के दूसरे देश में लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है,साथ ही स्वच्छ जल का अभाव एक बड़ी समस्या को अकेले या कुछ समूह के लोग मिलकर नहीं सुलझा सकते हैं।इस अवसर पर कॉलिज के कृषि अध्यापक अरविंद कुमार ने बताया कि जल की कमी की समस्या को सुलझाने के लिए जल संरक्षण करना अति आवश्यक है। हमें अपने जीवन में उपयोगी जल को बर्बाद और प्रदूषित नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि पानी बर्बाद करने के बजाय उसे बचायें।हमें स्वच्छ जल को औद्योगिक कचरे,सीवरेज,खतरनाक रसायनों से बचाना चाहिये, क्योंकि पूरे जल का 97प्रतिशत भाग नमकीन पानी है,जो इंसानों के उपयोग करने के लिए सही नहीं है। धरती पर मौजूद पूरे जल का केवल 3प्रतिशत जल ही उपयोगी हैं। इस मौके पर नरेश कुमार कमल सिंह ,सतीश कुमार ,राकेश कुमार डॉक्टर महिपाल सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
तृतीय सत्र में सभी स्वयं सेवक व सेविकाओं ने गांव में दहेज प्रथा पर बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ पर नुक्कड़ नाटक किया। इस मौके पर गांव के सभी लोगों ने स्वयं सेवक व सेविकाओं की प्रशंसा की, बाद में इसमें भाग लेने वाले स्वयं सेवक व सेविकायें काजल शर्मा याचिका शर्मा आस्था शर्मा उर्वशी शर्मा प्रीति रानी कुमारी मोनिका कुमारी राधिका यश भारद्वाज दीपांशु अभय भारद्वाज उमाकांत शर्मा युवनेश आदि ने भाग लिया।
एनएसएस इकाई ने गांव मूढ़ी बकापुर के घरों पर जाकर शिक्षित एवं अशिक्षित लोगों का ब्यौरा संग्रह किया