खुर्जा(द.ट.)।एकेपी (पी.जी.) कॉलेज में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में मलिन बस्ती मोहल्ला ढोरी में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया और वृक्षारोपण भी किया। मोहल्ला ढोरी में शिविर के आरंभ में छात्राओं ने पहले सफाई अभियान चलाया। साफ-सफाई के बाद छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारीएकता चौहान के निर्देशन में वृक्षारोपण किया। इसके बाद उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान छात्राओं ने 'प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ', 'भारत को स्वच्छ बनाएं प्लास्टिक को दूर भगाएं', 'कपड़े के थैले अपनाओ पालीथिन से दूरी बनाओ' जैसे नारे दिए। इसके बाद छात्राओं ने कपड़े के थैले बांटे। शिविर के द्वितीय सत्र में कार्यक्रम अधिकारीएकता चौहान ने पूर्व कार्यक्रम अधिकारियों को निमंत्रित किया और उनके शिविर के दौरान हुए अनुभवों को साझा करने का निवेदन किया। इससे पूर्व कालेज की प्राचार्या डा0 शशिप्रभा त्यागी ने शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं के सफाई अभियान को सराहा और पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली गयी रैली के लिए उत्साहवर्धन किया। साथ ही कहा कि प्रत्येक छात्रा को अपने आस-पास भी सफाई रखनी चाहिए। पूर्व कार्यक्रम अधिकारियों के अनुभव साझा करने के उपरांत छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर डा0 अनीता गर्ग, डा0 सुषमा गौतम, नीलू सिंह, डा0 बीना माथुर, डा0 राधिका देवी, डा0 रेखा चौधरी, डा0 कल्पना माहेश्वरी, डा0 अनामिका द्विवेदी, रेखा कुमारी, सुनीता शर्मा, नूतन बझे सहित सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद रहीं।