एसडीएम ईशाप्रिया ने नगर के पत्रकारों के साथ की प्रेस वार्ता


सभी पत्रकारों का परिचय प्राप्त किया




 



खुर्जा(द.ट.)। पत्रकार समाज कल्याण समिति एवं खुर्जा नगर एसडीएम तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह के मध्य एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकार बंधुओं व एसडीएम महोदया के बीच नगर की त्रुटियों को सुधारने को व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में वार्ता हुई, जिसमें एसडीएम महोदया ने सभी पत्रकार बंधुओं से विधि एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की। प्रेस वार्ता में नगर अध्यक्ष विपिन शिशौदिया, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, अनिल वर्मा, सचिव कैलाश गुप्ता, शमशाद अहमद, महासचिव वैभव, महा संगठन मंत्री समीर खान, आईटी, पिंटू चौधरी मीडिया प्रभारी प्रवक्ता लकी चौटेले आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।