एसएसपी ने रोटरी क्लब द्वारा निकाली गयी हेलमेट जागरूकता बाइक रैली को हरीं झंडी दिखाकर किया रवाना



 


 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।एसएसपी द्वारा हेलमेट जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
दिनांक 01-12-19 को रोटरी क्लब ने हेलमेट जागरुकता रोटरी बाईक रैली निकाली, जिसका शुभारंभ पुलिस लाईन से एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।पुलिस लाईन से शुरु हेलमेट जागरुकता रोटरी बाईक रैली का शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस लाईन में जाकर समापन हुआ। रैली में शामिल पुलिस अधिकारियों एवं रोटरी क्लब मैम्बर्सं ने हेलमेट लगाकर रैली के जरिए आम जनमानस को अपने जीवन की सुरक्षा हेतु हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित व जागरूक किया तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।इस मौके पर एसपी क्रांइम शिवराम यादव, एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव, सीओ सिटी राघवेन्द्र मिश्रा सहित रोटरी क्लब के दीपक जैन, मुकेश गुप्ता, सचिन अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, अजय मित्तल, शरद त्रिवेदी, संजीव बंसल, नीरज बंसल, सूर्यभूषण मित्तल, राजीव अग्रवाल, विकास छाबड़ा, राजेश गर्ग, विशाल रस्तोगी, अनुराग छाबड़ा, अभय चंद्रा, राजेश आर्य, सुमित माहेश्वरी आदि भारी संख्या में रोटरी मैम्बर मौजूद रहे।एसएसपी ने अपने उदबोधन में हेलमेट जागरुकता पर निकाली गई बाईक रैली पर रोटरी क्लब के प्रयास की सराहना की, साथ ही कहा कि सीट-बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग केवल चालान से बचने के लिए ही नहीं अपनी सुरक्षा के लिए भी करें।एसएसपी ने कहा कि अधिकांश सड़क हादसों में जान केवल इस वजह से जाती है कि चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहना गया था,इसलिए बाइक चलाने से पहले हेलमेट पहने और इसे वाहन चलाते समय प्रयोग जरूर करें, जिससे वह सुरक्षित रहे।
000000000000000000000000000