गाजियाबाद के जीजीआईसी में आयोजित हुई थी मंडल स्तरीय विज्ञान-गणित बाल प्रदर्शनी प्रतियोगिता
गुलावठी(द.ट.)। नगर के देवनागरी इंटर कॉलेज में अध्यापक के पद पर तैनात अनिल शर्मा ने बुधवार को गाजियाबाद के जीजीआईसी में आयोजित 47 वीं मंडल स्तरीय जवाहरलाल नेहरू विज्ञान-गणित बाल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इस प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने पर स्कूल के समस्त स्टाफ ने अनिल शर्मा को बंधाई दी तथा फूल मालाओं के साथ अनिल शर्मा का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य श्यामसुंदर दास गुप्ता ने अन्य प्रतियोगिता में भाग लेकर जीत दर्ज कराने वाले छात्रों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।