औरंगाबाद(द.ट.)।थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को जलाकर फेंक दिया गया है और हत्यारे पुलिस पकड़ से दूर बताये गये हैं।फिर भी पुलिस मामले की जांच में जुटी होने का दावा कर रही है।
मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव बरारी रजवाहे के अंदर रखे बिटोरे में अज्ञात महिला का जला हुआ शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना गांव के ही चौकीदार नरेश कुमार ने थाना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहंुचकर जांच में जुट गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने महिला का अधजला आधा हाथ बरामद किया है,जबकि पुलिस का कहना है कि हाथ बरामद नहीं किया गया है।पुलिस ने राख से बरामद हड्डियों को डीएनए के लिये भेजा है।जानकारी मिलने पर सीओ सिटी राघवेन्द्र कुमार मिश्र ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।थाना प्रभारी का कहना है कि जला हुआ शव महिला का है या पुरुष का है।इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।