गांव-गांव जाकर कैम्प लगाकर बिल जमा कर रहे विद्युतकर्मी


 


 


 



औरंगाबाद (द.ट.)।रविवार को अगौता क्षेत्र में गांव-गांव जाकर आसान किश्त योजना के तहत बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा किये हैं।बता दें कि सरकार द्वारा चलायी जा रही आसान किश्त योजना में ग्रामीणों व शहरी उपभोक्ताओं के बिजली बिल आसान किश्तों में जमा किये हैं।पवसरा बिजलीघर के जेई सहदेव राम ने बताया कि इस योजना में 31दिसंबर से पहले कुल बिल का 5प्रतिशत अथवा न्यूनतम 1500 रूपये जमा करके ओटीएस कटाकर बकाया बिल का भुगतान ग्रामीण क्षेत्रों में 24 किश्त व शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 12 किश्तों में जमा किया जा रहा है,जिसमें सरचार्ज व अन्य पेनल्टी की छूट दी जा रही है।स्कीम का फायदा उठाकर अनेकों ग्रामीणों ने अपने बिजली के बिल जमा करायें है।