गांव कलंदरगढ़ी में नहीं हुई चकबंदी के बाद पैमाइश, किसानों ने किया प्रदर्शन


 


 


 



खुर्जा(द.ट.)।तहसील पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले काफी किसान शनिवार को एकत्र हुए।जहां किसानों ने बताया कि गांव कलंदरगढ़ी में चकबंदी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसके बाद भी किसानों के खेतों की पैमाइश नहीं हो रही है, जिस कारण काफी समय से किसानों के खेत खाली पड़े हुए हैं।पैमाइश नहीं होने के कारण किसान अपने खेतों में कुछ बुवाई नहीं कर पा रहे हैं।मामले में उन्होंने सीओ चकबंदी को ज्ञापन सौंपा। इसमें अरब सिंह, कल्याण सिंह, राकेश चौधरी, रामवीर गौतम, राजवीर सिंह, सोमवीर सिंह, तरुण चौधरी, नीरज कुमार, डंबर सिंह, लालता प्रसाद, रंजीत, जयवीर आदि रहे।
000000000000000000000000000