खुर्जा(द.ट.)।गांव सैंडा फरीदपुर निवासी भानुप्रकाश शर्मा के खेत के ऊपर से होकर विद्युत लाइन जा रही है। बुधवार शाम अचानक विद्युत तारों से चिंगारी निकलकर ईंख के खेत में गिर गई, जिससे उनकी ईंख की फसल में आग लग गई। आग की लपटों को निकलता हुआ देखकर ग्रामीण जंगल की तरफ दौड़ पड़े और फायर टीम को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक चार बीघा ईंख की फसल जलकर राख हो चुकी थी। पीडि़त ने मुआवजे की मांग की है।
गांव सैंडा में बिजली की चिंगारी से जली ईंख,लाखों का नुकसान