गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में जहांगीराबाद के बच्चे अव्वल


गाजियाबाद में आयोजित हुई प्रदर्शनी में नगर के बच्चों ने विद्यालय का किया नाम रोशन



 


 


 



बुलन्दशहर (द.ट.)।मंगलवार को 47वीं मण्डलीय जवाहर लाल नेहरु विज्ञान, गणित पर्यावरण प्रदर्शनी गाजियाबाद स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। प्रदर्शनी में नगर के शिवकुमार अग्रवाल जनता इण्टर कॉलिज, के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया, जिसमें कक्षा 11 विज्ञान वर्ग से छात्र प्रिंस भारती पुत्र भीमसैन भारती ने प्रथम व गणित वर्ग से अंशिका बंसल पुत्री गगन बंसल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया। प्रिंस भारती ने रिसाइकिल ऑफ प्लास्टिक का प्रोजेक्ट बनाया ,जिसमें उसने बताया कि हम प्लास्टिक को किस प्रकार रिसाइकिल कर सकते हैं और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। वहीं कक्षा 9 की छात्रा अंशिका ने रिफ्लेक्शन ऑफ एंगल प्रोजेक्ट बनाया, जिसमें शीशे को 90 डिग्री पर रखकर लेजर लाइट का प्रयोग किया जाए तो 90 डिग्री के चार एंगल नजर आते हैं। प्रधानाचार्य सी0पी अग्रवाल ने विद्यार्थियों को विज्ञान व गणित के शिक्षकों को एवं परिजनों को हार्दिक बंधायी दी एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रधानाचार्य ने कहा कि