गन्ना किसानों को परेशानी नहीं आने देगी सरकार
फफड़ाना मिल में ग्रंथ अकादमी उपाध्यक्ष ने किया किसानों व अधिकारियों से संवाद
घरौंडा(दर्पण टाइम्स )। फफड़ाना चीनी मिल्स के किसानों को चालू पिराई सत्र के दौरान किसी भी किस्म की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए संबन्धित अधिकारियों से कहा गया है। मिल्स परिसर मे स्थित किसान विश्राम गृह की आधारभूत सुविधाएं लगातार किसानों के लिए सुलभ रहें और उनका गन्ना निर्धारित समय सीमा से ले कर भुगतान भी समयबद्ध ढंग से किया जाए, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान ने चीनी मिल के सम्मेलन कक्ष में किसानों की समस्याएँ सुनते हुये यह बात कही।
मिल प्रबंधन की तरफ से सहायक महाप्रबंधक बलवान सिंह चहल ने इस वार्ता में शिरकत की। इस से पूर्व प्रो. चौहान ने महाप्रबंधक अनुराग ढालिया के साथ भी गन्ना किसानों की विभिन्न समस्याओं और संभावित किसान कल्याण गतिविधियों को ले कर बैठक की।किसानों से मुखातिब प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि दो दिन के भीतर फफड़ाना चीनी मिल प्रतिदिन पच्चीस हजार क्विंटल गन्ने की पिराई करने की स्थिति में आ जाएगी। चौहान ने कहा कि शुरुआती दिनों में प्रतिदिन पिराई का आंकड़ा निर्धारित लक्ष्य से कुछ कम रह जाता है। डॉ. चौहान ने कहा कि मिल संचालन की प्रक्रिया मे पारदर्शिता की किसानों की मांग वाजिब है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या भ्रष्टाचार को वर्तमान सरकार और उसके मुखिया के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहन करने के लिए तैयार नहीं। किसानों के साथ संवाद में मतलोडा के किसान तेजबीर ने चीनी मिल्स के प्रबंधन पर इसके संचालन और रिपेयर की प्रक्रिया में गड़बडि़याँ करने के आरोप मढ़े। इस पर प्रो. चौहान ने कहा कि सुनी सुनाई बातों के आधार पर तो आरोप नहीं मढ़ने चाहिए और यदि कहीं किसी के खिलाफ प्रमाण हैं तो उन्हे आगे बढ़ कर सार्वजनिक करने का साहस करना चाहिए। चौहान ने कहा कि मौजूदा सरकार में गलत काम करने वालों को सत्ता का संरक्षण न पहले मिला और न भविष्य में मिलेगा। बैठक में मानपुरा, गगसीना और सहित विभिन्न गांवों के गन्ना किसानों ने अपना पक्ष रखा। इस अवसर पर मतलोडा से तेजबीर, सतीश, धर्मगढ़ से सुमित आदि ने किसानों की ओर से विभिन्न समस्याएं रखीं व अन्य किसान उपस्थित रहे