करनाल(दर्पण टाइम्स)।एसोसिएशन फॉर सोशल वेलफेयर एंड जस्टिस फॉर पीपल द्वारा करनाल के एमडी बाल भवन में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में जरूरतमंद बच्चों को खाने पीने का सामान एवं गर्म वस्त्र बांटे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर करनाल के सांसद संजय भाटिया पहुंचे। संस्था की ओर से यहां पर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन फॉर सोशल वेलफेयर एंड जस्टिस फॉर पीपल के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि इस एसोसिएशन के माध्यम से गरीब बच्चों की किस प्रकार से मदद की जाए।इसके बारे में काफी दिनों से प्रयास किए जा रहे थे और इस संस्था का उद्देश्य भी यही है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति एवं पीडिघ्त व्यक्तियों की मदद किस प्रकार से वह कर सकते हैं के बारे में संस्था सजग है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए करनाल के सांसद संजय भाटिया ने कहा कि एमडी बाल भवन में किस प्रकार से बच्चों की देख-रेख की जाती है इससे वह प्रभवित हुए है और वह आज से इसमे एक सदस्य के रुप मे कार्य करेंगे। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि गरीब लोगों की एवं असहाय बच्चों की मदद करने से जितना सुकून मिलता है इतना सुकून शायद ही किसी भी कार्य में मिलता होगा।
उन्होंने कहा कि इस भवन का नाम अनाथालय ना हो करके और कुछ ओर होना चाहिए क्योंकि इस भवन में शरण लिए हुए बच्चे को माता पिता के रूप में इस एमडी बाल भवन के संचालक मिले हैं। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह असहाय गरीब लोगों की मदद अवश्य करें। अपनी कमाई का हिस्से में से कुछ ना कुछ हिस्सा हमें गरीब व्यक्तियों के लिए एवं असहाय बच्चों के लिए अवश्य रखना चाहिए क्योंकि वह भी हमारे समाज का हिस्सा है उनको भी उन सारी चीजों का भोगने का मौका मिलना चाहिए। आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है और केंद्र व प्रदेश की सरकार का यह संकल्प रहा है कि वह हर सरकार की योजना अंत्योदय अंत में बैठे हुए लोगों तक किस तरह से पहुंचाई जा सके उसके बारे में कार्य चल रहा है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस कार्य में हम बहुत ही जल्द कामयाब होंगे और वह सारी सुख सुविधाएं अंत में बैठे हुए व्यक्ति को अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर एमडी बाल भवन के संचालक पीआर नाथ, परमिंदर पाल, मंजीत सिंह, एस के अरोड़ा तथा एसोसिएशन फॉर सोशल वेलफेयर एंड जस्टिस फॉर पीपल के सुनील कुमार, मोहित गुप्ता, मिस्टी गुप्ता, शिवा सिद्धू , शिवकुमार योगेंद्र सिंह, पायल कुश , संजीव कुमार, मदन सिंह, देवीलाल कम्बोज, पंकज कंबोज, प्रवीण शर्मा ,रक्षित कंबोज, प्रांजल कंबोज, वामन संस्था के सदस्य मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में जन कल्याण ग्रामीण रोजगार वेलफेर संस्था तथा मोहित गुप्ता फाउडेशन के सदस्य भी मौजूद रहें।
गरीबों एवं असहाय बच्चों की मदद करने से जितना सुकून मिलता है,इतना सुकून और किसी कार्य में नहीं मिलता-सांसद भाटिया