घरौंडा में इकट्ठा होंगे देश के प्रमुख सब्जी उत्कृष्टता बागवान


 


 


 


 



घरौंडा(द.ट.)।किसानों के बीच इजराइली तकनीक को बढ़ावा देने व सब्जियों की बेहतरीन काश्त के लिए देश के सभी बागवानी केंद्रों के प्रमुख सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा में एकत्रित होगें। 16 से 17 दिसंबर तक होने वाली इस कलस्टर मीट में असम, पंजाब, तमिलनाडू, उत्तरप्रदेश, आईसीएआर दिल्ली, गुजरात, बिहार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, हरियाणा सहित इजराइली एक्सपर्ट हिस्सा लेगें। इंडो-इजराइल पर होने वाली इस राष्ट्र स्तरीय कलस्टर मीट में इजराइली तकनीक अपनाने में आने वाले गैप और पोली हाउस खेती के दौरान किसानों को आने वाली समस्याओं व उनके कारणों पर मंथन होगा। साथ ही इन समस्याओं को दूर करने पर चर्चा होगी। इससे प्रदेश के किसानों के लिए नए रास्ते खुलेंगें।
हरियाणा बागवानी विभाग के उपनिदेशक दीपक कुमार के मुताबिक, इस राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम में इजराइली वैरायटी, इजराइली फर्टिलाइजर, इजराइली नीमोटोसाइड व मोबाइल ऐप माना के बोर में चर्चा होगी। इस मोबाइल ऐप से वाष्पन उत्सर्जन, तापमान व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेगी। दीपक कुमार ने बताया कि इस मीट के दौरान ही सभी एक्सपर्ट सोनीपत जिला के मनोली गांव में बागवानी विभाग से जुड़े किसानों की विजिट की जाएगी। साथ ही उन किसानों द्वारा की जाने वाली खेती के तौर तरीकों की भी जानकारी ली जाएगी। उपनिदेशक ने बताया कि इंडो इजराइल केंद्र देश का पहला सब्जी उत्कृष्टता केंद्र है। जिसे बागवानी केंद्रों का कलस्टर हेड बनाया गया है। किसान इजराइली तकनीक से जुड़े और खेती करने के तौर तरीकों को बदले। साथ ही किसानों को किस तरह की समस्याएं आ रही है, उन सभी पर मंथन करने के लिए यह कलस्टर मीट आयोजित की गई है।