ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल को बनाया गौशाला


 


 


 



डिबाई(द.ट.)।गांव सतोहा के ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से क्षुब्ध होकर गायों को अपने खेतों से पकड़कर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बांध दिया ,जबकि जिलाधिकारी द्वारा शीत प्रकोप के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी।अतः इसी का लाभ उठाकर गांव वालों ने गायों को विद्यालय परिसर में बांध दिया।
गौरतलव है कि प्रशासन गायों के प्रति स्वंय को काफी संजीदा दर्शाती है। इसी क्रम में गौशालाओं की व्यवस्था सुद्रढ़ करने की बात भी कही जाती है, परन्तु इस प्रकार की घटनाएं कहीं न कहीं इन दावों की पोल खोलती हुई नजर आती है। अक्सर देखने में आता है कि गोवंश गली-मोहल्लों तथा हाइवे पर घूमते हुऐ नजर आते है,परंतु ग्रामीण अंचल का हाल इससे भी बुरा है। यहाँ गोवंश न सिर्फ खेतों में खुलेआम भ्रमण करते हैं, बल्कि फसलों को नुकसान भी करते हैं,जोकि किसान के बिगड़ते हुए हालातों में आग में घी डालने की तरह काम करता है। अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन जय किसान के नारे को कितना संजीदगी से लेता है और किसान को इस समस्या से कैसे छुटकारा दिलाता है।
0