62अतिक्रमणकारियों से 31 हजार जुर्माना वसूला
गुलावठी(इकराम)।नगर पालिका परिषद ने नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमण हटाओ दस्ते व व्यापारियों के बीच कई बार नोकझोंक हुई। पालिका ने 62 अतिक्रमणकारियों से 31 हजार रूपये का अर्थदण्ड वसूला है।
नगर पालिका परिषद की ईओ मुक्ता सिंह, राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, लेखनाज मनोज शर्मा कमल सैनी, मदन गोपाल गुप्ता आदि के साथ अतिक्रमण हटाओं अभियान नगर में चलाया गया। ईओ ने नगर पालिका की नाली के दपर व उससे आगे किये गये अस्थायी व स्थायी अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन से तुडवा डाला, जिससे कई स्थानों पर पालिका की टीम एंव दुकानदारों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। ईओ मुक्ता सिंह ने बताया कि शनिवार को पालिका की टीम ने जीटी रोड, धौलाना रोड, सिकन्द्रबाद रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। 62अतिक्रमणकारियों से 31 हजार रूपये जुर्माना भी वसूला है।
ये है अतिक्रमण के मानक
ईओ मुक्ता सिंह ने बताया कि नगर पालिका की नाली व नाला खुला होना चाहिए, नाली व नाले के ऊपर काउण्टर रखा गया तो वह अतिक्रमण की जद में माना जायेगा। यहीं नहीं बारिश अथवा मौसम से बचने के लिए दुकानदारो को शटर से 3 से 5 फुट ऊपर की तरफ टीन शेड लगाने की छूट दी जा सकती है। उन्होने बताया कि अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।