गुलावठी में युवक की कोल्ड अटैक से मौत, मचा हड़कंप


गुलावठी (द.ट.)। तापमान गिरने से कमरे में सो रहे युवक की मौत हो गयी।मृतक के परिजनों ने तापमान गिरने से कोल्ड अटैक के कारण युवक की मौत होने का दावा किया है और सरकार से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कराने की मांग की है।युवक की ठण्ड से मौत की सूचना से पुलिस-प्रशासन में हडकम्प मच गया। हालांकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया।
राजू (30) पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम कांचरौट थाना खानपुर ,कोतवाली गुलावठी के ग्राम सनौटा में एक हलवाई की दुकान पर काम करता था। मृतक के भतीजे बबलू व ग्राम प्रधान अजीत ने बताया कि शनिवार को राजू हलवाई की दुकान पर काम करने के लिए नही पहुंचा तो दुकान संचालक किराये के कमरे में रह रहे राजू को जब देखने पहुंचा तो राजू अपने बैड पर मृत पडा था, कम्बल नहीं ओढे था, कमरे की खिड़की खुली थी, शरीर अकड़ा हुआ था। मृतक के परिजनों ने रात तापमान गिरने से बढी ठण्ड के कारण कोल्ड अटैक से मौत होने का दावा किया है। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुचंे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, सिकन्द्राबाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजू के बैड पर कम्बल व रजाई रखी थी, राजू ने उसे ओढ़ा नहीं था, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।