गुस्साये विद्युत बोर्ड इम्पिलायज यूनियन ने डीएम पर लगाया विद्युत चोरी करने का गंभीर आरोप ?


ट्रिपिंग पर जेई श्रीराम को खानी पड़ी हवालात की हवा
गुस्साये विद्युत बोर्ड इम्पिलायज यूनियन ने डीएम के खिलाफ खोला मोर्चा,किया धरना प्रदर्शन
यदि न्याय नही मिला तो गुस्साया समस्त जेई समूह सामूहिक त्याग पत्र देगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
ट्रिपिंग प्रकरण में डीएम एवं अधीक्षण अभियंता को ठहराया दोषी




 



बुलन्दशहर (द.ट.)।डीएम की बैठक के दौरान बिजली ट्रिपिंग होने पर जेई को हवालात भिजवा दिया गया, जिससे गुस्साये बिजली बोर्ड इम्पिलायज यूनियन ने डीएम के खिलाफ मोर्चा खोल धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है,साथ ही बिजली कर्मचारियों ने बुलन्दशहर के डीएम पर भी बिजली चोरी करने का आरोप लगाकर हड़कम्प मचा दिया है।यहीं नहीं जनपद के अवर अभियंताओं ने सरकार से डीएम एवं पावर कॉरपोरेशन के अधीक्षण अभियंता पर कार्रवाई न होने पर सामूहिक त्यागपत्र देने का ऐलान किया है।
जिला प्रशासन विरोधी नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन कर रहे ये बिजली बोर्ड इम्पिलाइज यूनियन के कार्यकर्ता ,जो बैठक के दौरान 5 मिनट के लिए बिजली ट्रिपिंग होने पर जेई श्रीराम को हवालात में डलवाये जाने का विरोध कर रहे है।दरअसल 27नवम्बर को डीएम रविन्द्र कुमार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे कि बैठक के दौरान 05 मिनट के लिए बिजली गुल हो गयी। प्रदर्शनकारी बिजली कर्मचारियों का आरोप है कि बिजली ट्रिपिंग होने से नाराज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने पहले तो जेई श्रीराम को कोतवाली नगर पुलिस से हवालात में डलवाया और फिर अधीक्षण अभियन्ता से कहकर जेई का ट्रांसफर करा दिया, जिससे गुस्साये बिजली कर्मचारियों ने अब डीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जनपद भर के पावर कॉरपोरेशन के जेई समूह ने सामूहिक त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है।
वहीं धरनारत विद्युत कर्मियों ने जिलाधिकारी बुलन्दशहर पर ही बिजली चोरी का आरोप लगा डाला। सुरेन्द्र सिंह की मानें तो जिलाधिकारी के यहां पांच किलोवाट का बिजली कनेक्शन है और 18किलोवाट का लोड है। रमेश चन्द ने डीएम पर तानाशाह पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए सामूहिक त्यागपत्र देने का ऐलान करते हुये दावा किया है कि पहले तीन दिन का आन्दोलन होगा। यदि न्याय नही मिला तो आगे आन्दोलन की रणनीति बनायी जायेगी। पावर कॉरपोरेशन के मुख्य अभिन्यता को जेई यूनियन ने ई-मेल कर ट्रिपिंग पर जेई के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी। पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने पहले जेई श्रीराम को हवालात से छुडवाया गया और अब सामूहिक त्यागपत्र की घोषण कर दी। सवाल ये है कि जनता दिन में कई बार बिजली ट्रिपिंग की समस्या से जूझती है, मगर डीएम ने अपनी बैठक में बिजली ट्रिपिंग देखी तो जेई को हवालात में डलवा दिया। जनता की समस्या को जानकर आखिर ट्रिपिंग की समस्या का जनता के लिए समाधान क्यों नहीं कराया जाता, जोकि न्यायसंगत नहीं है।