खुर्जा(द.ट.)।विद्युत विभाग अपनी लापरवाहियों के लिए अधिकांश तौर पर चर्चाओं में बना रहता है।यहां तक कि विद्युत विभाग के लिए किसी व्यक्ति की जान की भी कोई कीमत नहीं है।इसी के चलते आयेदिन जर्जर तारों, ट्रांसफॉर्मर्स आदि से कोई न कोई हादसा होता रहता है।इसी प्रकार विद्युत विभाग द्वारा ज्ञानलोक कॉलोनी में नाले के निकट विद्युत ट्रांसफॉर्मर को खुले में जमीन पर टिका रखा है, जो किसी भी हादसे को पूरी तरह से न्यौता दे रहा है।लोगों का आरोप है कि जिस रास्ते पर ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है,वहां से दुपहिया वाहन, पैदल यात्री व मवेशी आदि घूमते व निकलते रहते हैं, जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।वहीं लोगों को इस बात का भी भय सता रहा है कि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार कभी भी बारिश भी हो सकती है। ऐसे में जमीन पर रखे विद्युत ट्रांसफॉर्मर से जमीन में करंट उतर सकता है।लोगों का आरोप है कि कई बार इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा गया है,परंतु वह सुनने को तैयार नहीं हैं।इस संबंध में अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने बताया कि जल्द ही टेंडर उठाकर इसे सही प्रकार से रखवाया जाएगा।
हादसे को न्यौता दे रहा सड़क पर रखा ट्रांसफॉर्मर