खुर्जा(द.ट.)। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता अपने मंडल अध्यक्ष युवा चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में एकत्र होकर नई तहसील प्रांगण में पहुंचे और एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा गया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि देश में आयेदिन दिल दहला देने वाले कांड हो रहे हैं। इसी प्रकार हाल ही में हैदराबाद में डा0 प्रियंका रेड्डी के साथ हुए घिनौने हत्याकांड ने एक बार पुनः निर्भया कांड की याद दिला दी है। अरब सिंह ने मांग की है कि यदि 15 दिन के अंदर डा0 प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को सजा नहीं मिलती है तो भारतीय किसान यूनियन आंदोलन के लिए मजबूर होगी। इस दौरान गौरव ठाकुर, दीपक, मोहित शर्मा, सोनू शर्मा, विजय कुमार, विकास कुमार, ललित चौधरी, अक्षय चौधरी, विशाल कुमार, आदिल खान, शाहरूख खान, इमरान, नितिन चौधरी, सचिन चौधरी, आशीष चौधरी, मोहित चौधरी, पवन ठाकुर, अरूण चौधरी, दीपेश चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
000000000000000000000000000000