हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को किसानों ने घेरी कोतवाली


खुर्जा(द.ट.)।बीते शनिवार को नगर क्षेत्र के ग्राम मीरपुर स्थित एक मंदिर पर हरीश शर्मा पुत्र छत्रपाल का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था, जिसमें परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।
बुधवार को मृतक हरीश शर्मा की माता ओमवती अपने परिजनों व काफी ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंची और उन्होंने कुछ आरोपियों को नामजद करते हुए बताया कि उक्त लोगों ने ही उसके पुत्र हरीश शर्मा की हत्या की है।उन्होंने बताया कि इन हत्यारोपियों में से एक हत्यारोपी के चाचा की कुछ समय पूर्व हत्या की गई थी। उसका पुत्र हरीश आरोपी पक्ष के बचाव में पैरवी कर रहा था। इसी कारण रंजिशन हरीश शर्मा की हत्या की गई है।
0000000000000000000000000000