बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें-मीनू गोयल
गुलावठी(द.ट.)।नगर में उज्ज्वल भारत अभियान के तत्वावधान में रेड रोज पब्लिक स्कूल के सहयोग से हेलमेट पहनने को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई।बताया गया कि हेलमेट हमारे लिए आवश्यक है और हेलमेट के लाभों को बताया गया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मीनू गोयल ने कहा कि प्रतिदिन बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।उन्होंने कहा कि लाइफ गुलाब के फूल की तरह है और उसकी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना अत्यंत आवश्यक है।इस अवसर पर बाइक जो बिना हेलमेट चला रहे थे, उन्हें रोककर गुलाब का फूल देते हुए समझाया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मीनू गोयल रेड रोज प्रधानाचार्य विवेक वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कल्पना भारद्वाज हनी जिंदल कुसम जिंदल नीतू गर्ग रेशु गोयल याक्सी गोयल मौजूद रहे।
000000000000000000000000000000