विश्वकर्मा योजनांन्तर्गत 40 लाभार्थियों को टूलकिट वितरित की
बुलन्दशहर (द.ट.)।सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार चौधरी उदयभान सिंह ने जनपद बुलन्दशहर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना अन्तर्गत 40 लाभार्थियों को ब्यूटी पार्लर, हलवाई, राजमिस्त्री, नाई के सम्बंधित व्यवसाय करने हेतु टूलकिट प्रदान कर उनको स्वावलम्बी बनकर अपना रोजगार करने का सुझाव दिया।
राज्यमंत्री ने इस दौरान लाभार्थियो को सम्बोधित किया कि उ0प्र0 सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना शुरू की है,जिसमें हुनर मंद को अपने व्यवसाय में स्वावलम्बी बनाकर अपने पैरो पर खडे़ करने का उददे्श्य है। उन्होने आगे कहा कि जो व्यक्ति अपने कारोबार में हुनरमंद है,उसे सरकार आगे बढने का निरन्तर मोैका दे रही है,जिससे उनका उज्ज्वल भविष्य बन सके।उन्होंनं लाभार्थियांे से कहा कि इस टूलकिट का सदुयोग करे जिससे कारोबार करने मे विशेष सहयोग मिलेगा।सरकार ने विश्वकर्मा योजना बनाकर छोटे-छोटे दस्तकारों को रोजगार करने का सुनहरा मौका दिया हैं, इसलिए इस मौके का फायदा जरूर उठायंे और अपने पैरों पर खडे होकर अपना रोजगार बढायें। उन्होंने कहा कि यदि आप होनहार है तो इतनी सहायता रोजगार शुरू करने के लिए दी गयी है ,जो बैशाखी का कार्य करेगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया के बैशाखी तब तक कार्य करती है, जब तक कंधे कार्य करते है, इसलिए यह सामान बैशाखी के रूप में रहेगा और आपको स्वावलम्बी बनकर प्रदेश व देश को सशक्त बनाने का कार्य करना है।
राज्यमंत्री ने कहा के हमारे भारत देश की सस्कृति है कि कर्म के आधार पर जो भी दक्षता हो अर्थात परमात्मा ने जो हुनर दिया है ,उस हुनर को आगे बढाने का जज्बा लेकर कार्य करे ,जिससे कोई भी हुनरमंद व्यक्ति अपने रोजगार को आगे बढाते हुए पूर्ण रूप से स्वावलम्बी बनकर कार्य करेगे यही सरकार का उदे्श्य है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्येाग योगेश कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग सचिन पवाँर, पकंज निर्वाण, सहायक महाप्रबन्धक मीनाक्षी अरोरा, आजम, ग्राम प्रधान भरत सिंह सहित बडी सख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।