जागरूकता रैली का जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) ने किया शुभारम्भ


 


 


 




बुलन्दशहर (द.ट.)।अनूपशहर क्षेत्र के गांव रोरा स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गांव में रैली निकालकर संचारी रोगों से बचाव व टीकाकरण के लिये जागरूक किया,रैली का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने विद्यालय पहुंचकर किया।
इस अवसर पर अध्यापकों आदि ने छात्र छात्राओं संग रैली में गांव के तिराहे, चौराहों पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संचारी रोगों से बचाव हेतु सुझाव दिये।घरों, गड्ढों व नालियों में पानी एकत्र न होने दें, रुके पानी में मिट्टी का तेल डालकर बचाव किया जा सकता है, साफ-सफाई व बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तौली पहुंचने का अनुरोध किया तथा अपने आसपास पानी जमाव न होने देने का आह्वान किया। रैली निकालने वालों में छात्र-छात्राओं के साथ आंगनवाड़ी सुमन देवी, पुष्पा देवी, अनीता देवी, सहायिका योगमाया, इंचार्ज अध्यापक दिनेश कुमार, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) ज्ञानेंद्र सिंह राघव, विजय सिंह, उपदेश शर्मा, मुकेश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
00000000000000000000000000000000000