जानलेवा हमला करने के मामले का आरोपी गिरफ्तार


 


 


 


 


बहादुरगढ़(दर्पण टाइम्स)। झज्जर पुलिस एक टीम द्वारा एक आरोपी को जान से मारने की नियत से गोली चलाने के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है।
थाना शहर बहादुरगढ़ की टीम द्वारा गुप्त सूचना पर कार्रवाई करके जानलेवा हमले के आरोपी को बहादुरगढ़ सिटी एरिया से काबू किया गया। स्थानीय पुलिस को 30 अगस्त 2019 को सूचना मिली थी कि थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में गोली चली है। गोली लगने से घायल एक व्यक्ति उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल बहादुरगढ़ में दाखिल हुआ है। सूचना पर थाना की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वारदात के संबंध में धर्मपाल निवासी बसंत विहार बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसकी और उसके पिताजी की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसी कहासुनी की रंजिश को लेकर उसके भाई ने उसके साथ हाथापाई करते हुए जान से मारने की नियत से उस पर फायर कर दिया। बाजू में गोली लगने से वह सिविल हॉस्पिटल बहादुरगढ़ में दाखिल हो गया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। थाना शहर बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि किसी भी तरह के अपराध की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में एसएसपी श्री अशोक कुमार आईपीएस द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। जिनके तहत कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले के उपरोक्त मामले में वांछित आरोपी भीम सिंह उर्फ पूसी पुत्र कर्ण सिंह निवासी बसंत विहार बहादुरगढ़ को थाना एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।