जहांगीराबाद पुलिस ने 16जुआरी पकड़े


जुआरियों से 49010 रूपये, ताश के पत्ते एवं 20 मोबाइल फोन बरामद



 


 


 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।जहांगीराबाद पुलिस ने भिन्न-भिन्न स्थानों से जुआ खेलते हुये 16जुआरियों को 49010 रुपये, ताश के पत्ते व 20 मोबाईल फोन आदि सामान सहित गिरफ्तार करने का दावा किया हैं।
दिनांक 06.12.19 की रात्रि में थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर भिन्न-भिन्न स्थानों पर जुआ खेलते 16जुआरियों को 49010 रूपये की नकदी मय ताश के पत्ते, 20 मोबाईल फोन, 06 कैलकुलेटर, नोटपैड आदि सामान सहित गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तांे ने अपने नाम पता जितेन्द्र पुत्र गणेशी, वीरू पुत्र टीकम ,अमरपाल पुत्र खडकपाल, देवेन्द्र पुत्र मामचन्द, प्रेमचन्द पुत्र शीशपाल,सुभाष पुत्र मामचन्द निवासीगण मौ0 जसर दरवाजा कस्बा व थाना जहाँगीराबाद बुलन्दशहर, राकेश पुत्र कलुवा, कौशिन्द्र पुत्र छोटेलाल, प्रेमचन्द पुत्र सुरेश ,सचिन राघव पुत्र जगदीश निवासी।निवासी मौ0 रोगनग्रान कस्बा व थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर ,गुलफाम हैदर उर्फ गुल्लू पुत्र अली हैदर, शवाव हैदर पुत्र नवी हैदर निवासीगण गली नं0 11 भागीरथी विहार थाना गोकुलपुरी दिल्ली ,आशिक अव्वास पुत्र आवाद हुसैन निवासी ग्राम साखनी थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर, सैयद सालिम अली पुत्र रहीश मियाँ निवासी मौ0 काजी टोला कस्बा व थाना सिरौली जनपद बरेली, आरिफ अली पुत्र सरदार अली निवासी जी34ए गली नं0 13 भागीरथी विहार थाना गोकुलपुरी, दिल्ली एवं मौहम्मद रजा पुत्र मौहम्मद हुसैन निवासी साखनी थाना जहाँगीराबाद बुलन्दशहर बताया।अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जहांगीराबाद पर जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।