अभियुक्त से लाखों के कीमती इन्वर्टर, बैटरे, कम्प्यूटर प्रिंटर, बाइक व अवैध असलाह बरामद
बुलन्दशहर(द.ट.)। जहांगीराबाद पुलिस ने मकानों व दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किये गये एक इन्वर्टर, दो बैटरे, चार कम्प्यूटर मॉनिटर, एक प्रिंटर, एक मोटर साईकिल पैशन प्रो एवं अवैध असलाह मय कारतूस बरामद करने का दावा किया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर एसपी ग्रामीण हरेन्द्र कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अनूपशहर अतुल चौबे के पर्यवेक्षण में दिनांक 08.12.19 को प्रभारी रिर्पोटिंग चौकी अमरगढ़ एसआई वीरेन्द्र सिंह मय पुलिस फोर्स के क्षेत्र मे संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थे कि गश्त करते हुए ग्राम रूठा पहंुंचे तो मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गुरूज्ञान पब्लिक स्कूल अमरगढ़ से चोरी किए गये सामान को लेकर कुछ अभियुक्तगण अमरगढ से जहांगीराबाद की तरफ आने वाले है।सूचना पर एसआई वीरेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम के अमरगढ़-जहांगीराबाद रोड पर जसर मन्दिर के पास पहुंचकर चैकिंग करने लगे। कुछ देर उपरान्त अमरगढ की तरफ से दो मोटर साईकिल पर सवार चार व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिनको पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया कि एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति मोटर साईकिल को तेजी से पीछे मोड़कर भाग गये तथा दूसरे मोटर साईकिल सवार व्यक्ति द्वारा भी मोटर साईकिल पीछे मोड़ने का प्रयास किया ,जिस पर पीछे बैठा व्यक्ति भी उतरकर भाग गया तथा मोटर साईकिल चला रहे अभियुक्त को घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ,जिसके कब्जे व निशानदेही पर चोरी के एक इन्वर्टर, दो बैटरे, चार कम्प्यूटर मॉनिटर, एक प्रिंटर एवं अवैध असलाह मय कारतूस बरामद किए गए है।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम व पता पवन पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम भगवन्तपुर थाना अहार जनपद बुलन्दशहर बताया।
एसपी ग्रामीण ने पूछताछ कर गिरफ्तार अभियुक्त पवन द्वारा बताया कि उसके द्वारा अपने गांव भगवन्तपुर के अपने साथी मुकेश पुत्र महेश, कपिल पुत्र मुनेश व पुष्पेन्द्र पुत्र प्रहलाद सिंह निवासीगण गांव सैरिया थाना अहार जनपद बुलन्दशहर एवं एक अज्ञात संग दिनांक 2/3.12.19 की रात्रि मंे गुरूज्ञान पब्लिक स्कूल अमरगढ़ के कमरे का ताला तोडकर सात एलईडी कम्प्यूटर, फोटो स्टेट, प्रिन्टर, यूपीएस, इन्वर्टर, बैटरा व बरामदे में खडी मोटर साईकिल पैशन प्रो यूपी-13एपी-9116 चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था ,जिसके सम्बन्ध मे संजय कुमार पुत्र श्रीचन्द निवासी अमरगढ थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर द्वारा थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0-548/19 अन्तर्गत धारा 457, 380 पंजीकृत कराया था।एसपी ग्रामीण ने बतया कि अभियुक्त व इसके अन्य साथियों का एक शातिर किस्म का चोरों का गिरोह है, जिनके द्वारा दिन में घूमकर चोरी करने वाले मकानों व दुकानों की रैकी की जाती है तथा रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे है।अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0स.ं-551/19 अन्तर्गत धारा 3,25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई वीरेन्द्र सिंह प्रभारी रिर्पोटिंग चौकी अमरगढ़, एसआई राजेश कुमार, सिपाही चमन सिंह व कपिल आदि शामिल रहे।
000000000000000000000000000000