अभियुक्त से दो किग्रा0 डोडा, एक बुलेरो गाड़ी व अवैध असलाह बरामद
बुलन्दशहर(द.ट.)।जहांगीराबाद पुलिस ने मुठभेड के बाद मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को दो किग्रा0 डोडा पाउडर, अवैध असलाह एवं एक बुलेरो गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर एसपी ग्रामीण हरेन्द्र कुमार के निर्देशन एवं सीओ अनूपशहर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी जहांगीराबाद मय पुलिस बल के क्षेत्र में गश्त व चैकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मांत्रा में नशीला पदार्थ इलाके में बेचने जा रहा है।बस सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बताये गये स्थान की ओर दौड़े, जिन्हें देख अभियुक्त भागने लगा। पुिलस पार्टी ने हल्का बल प्रयोग कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।थाने लाकर पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपने नाम पता भीम पुत्र राजाराम निवासी ग्राम बाँसुरी थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर बताया,जिसके कब्जे से दो किग्रा0 नशीला पदार्थ डोडा, एक बुलेरो गाड़ी एवं अवैध असलाह बरामद करने का दावा किया गया है।
एसपी देहात ने पूछताछ कर बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त भीम शातिर किस्म का अपराधी है,जो विगत रात्रि में अपने तीन साथियों के साथ बुलेरो गाड़ी मे सवार होकर मादक पदार्थ की तस्करी करने चांदौक दौराहे पर आया था, सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मुठभेड के उपरान्त अभियुक्त भीम को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया तथा उसके तीन साथी हरेन्द्र पुत्र पप्पू सिंह व पवन कुमार पुत्र सूरजभान सिंह निवासीगण ग्राम बाँसुरी थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर एवं भोला पुत्र खिल्ली सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी भी गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे है।अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जहांगीराबाद पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।