जहांगीराबाद पुलिस ने सात जुआरियों को पकड़ा



बुलन्दशहर(द.ट.)ं।जहांगीराबाद पुलिस ने सार्वजनिक भिन्न-भिन्न स्थानों पर जुआ खेलते सात जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7250 रुपये व ताश के पत्ते बरामद करने का दावा किया गया है।
दिनांक 15.12.19 को थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर भिन्न-भिन्न स्थानों पर जुआ खेलते हुए 07 जुआरियों को 7250 रूपये की नकदी मय ताश के पत्तो सहित गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम पता पुष्पेन्द्र पुत्र मुकुटलाल, ईश्वर पुत्र बुद्धन, लोकेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासीगण मौ0 खाकरोवान कस्बा व थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर, जयचन्द पुत्र गजेन्द्र सिंह ,करन कुमार पुत्र रामकिशन ,अर्जुन पुत्र नन्द किशोर ,कृष्ण कुमार पुत्र तेजपाल निवासीगण मौ0 लोधान कस्बा व थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर बताया।अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जहांगीराबाद पर अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तांे को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।