खुर्जा(द.ट.)। जीटी रोड स्थित जैनिथ पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर बुधवार को अपने विद्यालय पहुंची। विद्यालय में पहुंचते ही छात्रा का प्रबंधक राहुल राठी व मैनेजर नीलम राठी, प्रधानाचार्या गीता डंग व जागृति राठी आप्रेशन हैड द्वारा जमकर स्वागत किया गया तथा छात्रा को मिष्ठान खिलाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राहुल राठी ने बताया कि विद्यालय की छात्रा कल्पना तौमर विधायक विजेंद्र सिंह व भाजयुमो नगराध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ लखनऊ गई। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्रा को मेधावी छात्रा के रूप में अवार्ड से नवाजा गया। तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा भी छात्रा को शुभाशीष दिया गया। इस दौरान मेधावी छात्रों को मंत्री मंडल से मिलवाकर विधान सभा का भ्रमण भी कराया गया। जिसको लेकर छात्रा कल्पना तौमर भी काफी प्रसन्न नजर आई। मेधावी छात्रा के रूप में कल्पना तौमर द्वारा जैनिथ पब्लिक स्कूल के साथ-साथ नगर का भी नाम रोशन किया है।
000000000000000000000000