मेेेेले में कृषि तकनीक की जानकारी दी
गुलावठी(द.ट.)। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों ने खंड विकास कार्यालय में कृषि मेले का आयोजन कर किसानों को नवीन कृषि तकनीकी एवं जैविक खादों का प्रयोग कर उत्तम फसल पैदा करने के गुर सिखाये। खंड विकास कार्यालय में आयोजित कृषि मेले में कृषि वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार ने पशुओं को संतुलित आहार और पशुओं की देखरेख करने के तरीकों की जानकारी दी।
रामगोपाल वर्मा ने किसानों से मृदा परीक्षण करा मृदा को स्वस्थ रखने कर अपील की।पूर्व एडीओ मवासी सिंह ने फसल सुरक्षा कीटनाशकों का नियंत्रित प्रयोग एवं उन्नत किस्म की फसल उत्पादन करने की किसानों से अपील की डॉक्टर सरवन सिंह ने रासायनिक खादों का प्रयोग न करने और जैविक उर्वरकों का प्रयोग कर बेहतर फसल का उत्पादन करने की किसानों से अपील की,साथ ही फसलों के अवशेषों को न जलाकर उन्हें खेत में ही मिलाकर खाद के रूप में प्रयुक्त करने का तरीका भी बताया।मेले में राजेश शर्मा, नरेश पाल, कविंद्र कुमार, मनीष कुमार, रोहितकांत, अनुज कुमार, नीरज शर्मा, उमेश, अमरीश ,मोहित आदि मौजूद रहे
0000000000000000000000000
जैविक उर्वक का प्रयोग कर उत्तम फसल पैदा करें किसान