जनपद की 115 आशा संगनियों को मिला स्मार्ट फोन


जल्दी आशा कार्यकर्ता भी होंगी स्मार्ट फोन से लैस



 


 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।जनपद की आशा संगिनी भी अब ऑनलाइन रहेंगी। सरकार की ओर से जनपद में 115 आशा संगिनियों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए गए हैं। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जनपद की आशा संगनियों को स्मार्ट फोन बांटे गये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 केएन तिवारी ने बताया कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को तैनात किया है।स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों तक पहुंचाने में आशा कार्यकर्ता और आशा संगनियों की अहम भूमिका है।उनके काम को सुविधाजनक और हाईटेक बनाने के लिए शासन ने स्मार्ट फोन दिए हैं, ताकि वह रिपोर्टिंग आसानी व तेजी से कर सके। सीएमओ ने आशा संगनियों से कहा कि  वह गैर संचारी रोगों से संबंधित जानकारियां स्मार्ट फोन में एनसीडी एप में भरें। काम की निगरानी और सुरक्षा के लिए डिवाइस में जीपीएस लगा हुआ है। उन्होंने आशा संगनियों से कहा कि स्मार्ट फोन सरकारी संपत्ति है।उसे संभालकर रखें।दुरुपयोग हरगिज न करें।डीसीपीएम कुलदीप चौहान ने बताया कि जनपद में आशा संगनियों के बाद अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के दायरे में काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को भी स्मार्ट फोन मिलेंगे।उन्होंने बताया गैर संचारी रोगों के अलावा मातृ एवं शिशु मृत्यु, गर्भवती महिलाएं, परिवार नियोजन, जननी सुरक्षा और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी भी स्मार्ट फोन से भेजी जाएगी।