बाग बाला के लोगों को हो रही भारी परेशानियां
बहादुरगढ(दर्पण टाइम्स)।शहर के वार्ड नंबर-15 स्थित बाग वाला मोहल्ला के लोग जर्जर सीवर लाइन व सीवर ओवरफ्लो होने के कारण भारी परेशानियों का सामना कर रहे है। इस समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लिखित व मौखिक तौर पर अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
बाग वाला मोहल्ला निवासियों कृष्णा, शोभा, माला, मीना, आशा, माया, दर्शना, ज्योति, संगीता, पूजा, मनोज, सन्नी, राजेश, धर्मपाल, नवीन, सोनू, विनोद, देवेंद्र, चंद्रभान व बिजेंद्र आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले में पिछले कई महीनों से सीवरेज की लाइन जर्जर अवस्था में है जिस कारण सीवर ओवरफ्लो हो रहे है। साथ ही सीवर का पानी गलियों में बह रहा है और सीवर बैक लगने के कारण घरों में भी गंदा पानी जमा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीवर का पानी गलियों में जमा होने के कारण बदबू फैल रही है और मच्छर पनपने के कारण बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि जब भी अधिकारियों को उपरोक्त समस्या को हल कराने के लिए कहा जाता है तो वो अमरुत योजना के तहत इस काम कराने का बहाना बनाते तो कभी बजट ना होने की बात कह कर काम को टाल जाते है।
वार्ड नंबर-15 की पार्षद मोनिका कपूर राठी ने भी इस समस्या के बारे में बताया कि उपरोक्त समस्या को लेकर वार्ड-15 का प्रतिनिधि मंडल कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग से मिला था तो उन्होंने सीवर व पेयजल की नई लाइनों से संबंधित काम नगर परिषद द्वारा किया जाना बता कर असमर्थतता जताई थी और दिनांक 26.9.2017 के पत्र क्रमांक एमसी 15-एक्सईएन-पीएच-68 को नगर परिषद के पास फॉरवर्ड भी कर दिया था। इसके बाद दिनांक 30.11.2017 को एमसी15-एमसीबी सचिव -89 के तहत पार्षद द्वारा भी सचिव नगर परिषद बहादुरगढ को लिखा गया था लेकिन उसके बावजूद भी समस्या आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। लेकिन आज तक ना तो इस संबंध में कोई एस्टीमेट बनाया गया है और ना ही कोई काम अमल मे लाया गया है।
00000000000000000000000000