जयरामपुर में धूमधाम से निकाली कलश यात्रा


गांव की महिलाओं सहित पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा



 


 


 


 



छतारी(द.ट.)।जयरामपुर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व गांव में मंगल कलश यात्रा डीजे के साथ धूमधाम से निकाली गई।कलश यात्रा का भक्तों ने गांव में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। आयोजित कलश यात्रा में गांव की दर्जनों कन्याओं सहित महिलाओं ने हिस्सा लिया।
सोमवार को क्षेत्र गांव जयरामपुर मजरा कीरतपुर में श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजित कलश यात्रा का शुभारंभ भागवत पंडाल से शुरू होकर कस्बा के मुख्य गली सहित कीरतपुर की मुख्य गलियों से होते हुए पुनः भागवत पांडाल में आकर समाप्त हो गई। मंगल कलश यात्रा का नगर के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान काफी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने हिस्सा लिया। भागवत कथा व्यास पंडित रमाकांत व्यास ने बताया कि गांव से 9 से 15 दिसंबर प्रतिदिन श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर रघुवीर शर्मा, सुरेश शर्मा, श्रीओम, समयपाल सिंह, जीतपाल सिंह, रामकुमार बापू, मलूकी सिंह, महेंद्र पाल सिंह, महेश उर्फ पिंकी, बॉबी लाल, मनोज शर्मा, लीलाधर शर्मा सहित सैकड़ो ग्रामीणों मौजूद रहे।
000000000000000000000000000000