जेई रामखिलाड़ी द्वारा रिश्वत लेने का मामला आया सामने


एण्टी करप्शन टीम ने जेई को रिश्वत लेतेे रंगे हाथ पकड़ा



 


 


 



डिबाई(द.ट.)।जेई रामखिलाड़ी द्वारा नरौरा के इरीगेशन इंटर कॉलेज के प्राचार्य से 20हजार रूपये की रिश्वत लिये जाने का मामला प्रकाश में उस समय आया,जब एण्टी करप्शन टीम ने जेई को रंगे हाथ रिश्वत लेते धर दबोचा।उक्त कार्रवाई से इलाके में हड़कम्प मचा है।
बता दें कि नरौरा के इरीगेशन इंटर कॉलेज में विधायक निधि से स्वीकृत 15लाख रूपये में सभागार बनना था, जिसका एस्टीमेट बनाने को जेई ने विद्यालय प्रधानाचार्य से 2.5 प्रतिशत की रिश्वत मांग रहा था।प्रधानाचार्य के समझाने पर वह नहंी माना तो प्रधानाचार्य ने कूटनीति रचकर आज जेई को तयशुदा समय पर बुलाकर 20हजार की रिश्वत जैसे ही उसकी गाड़ी में बैठकर दी कि तभी एण्टी करप्शन टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते दबोच लिया।प्राचार्य गजराज सिंह ने बताया कि उनसे ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के जेई राम खिलाड़ी ने 2.5फीसदी रिश्वत मांगी थी,जिसे देने की हां कर तयशुदा समय पर जैसे ही जेई को रिश्वत के रूप में 20हजार रूपये दिये कि अचानक एण्टी करप्शन टीम ने छापा मार दिया और जेई को टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। एण्टी करप्शन टीम प्रभारी उप निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा ,केपी सिंह ने बताया कि 20हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए जेई रामखिलाड़ी को भीमपुर दोराहा पर सचिन रेस्टोरेंट से रंगे हाथ दबोच लिया है, जिससे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी कब्जे में ली गई है।मामले की रिपोर्ट डिबाई कोतवाली में संगीन धाराओं में दर्ज कराई गयी है।