दोनो के बीच जमकर हुई जूतम पैजार
बुलन्दशहर(द.ट.)। नगर पालिका परिषद बुलन्दशहर में निर्माण कार्यो को लेकर जेई से एक सभासद भिड़ गया और देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर जूतम पैजार हुई,जिनका बीच बचाव अन्य सभासदों एवं पालिकाकर्मियों ने कराया।समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर संबंधित थाने पर नहंी दी गयी है।
आज नगर पालिका परिषद बुलन्दशहर उस समय अखाड़े का मैदान बन गया,जब पालिका जेई एवं एक वार्ड सभासद के बीच तू-तू मैं-मैं हो गयी और यह देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गयी।आरोप है कि पालिका जेई एवं सभासद के बीच निर्माण कार्यो को लेकर झगड़ा शुरू हुआ और कुछ ही देर में मामूली विवाद जूतम पैजार मे बदल गया।मौजूद पालिकाकर्मी एवं सभासदों के हस्तक्षेप के बाद मामला मुश्किल से शांत हुआ।समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों से एक दूसरे के विरूद्ध कोई तहरीर नहंी दी गयी है।
जेई व सभासद भिड़े