जेल प्रशासन ने बताया हर्ट अटैक से हुयी आरोपी की मौत
बुलन्दशहर(द.ट.)।जिला कारागार में बंद गैंगरेप के आरोपी की रहस्यमय तरीके से मौत का मामला प्रकाश में उस सयम आया, जब आरोपी को जिला कारागार अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत का कारण हर्ट अटैक बताया जा रहा है।
बता दें कि जब से हैदराबाद कांड हुआ है,तब से गैंगरेप के आरोपियों की धड़कनें अत्यधिक बढ़ गयी है,साथ ही आरोपियों की धड़कनें उस समय और अधिक बढ़ गयी, जब देश के प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की कि बलात्कारी जैसे मनोविकृति वाले आरोपियो को फांसी की सजा दी जायेगी।इस आदेश के बाद से जेल मे बंद कैदियों की धड़कनें अत्यधिक बढ़ गयी है।जेल प्रशासन के अुनसार विगत कई वर्षो से जेल में बंद गैगरेप के आरोपी की अचानक तबियत खराब हो गयी,इसी बीच अन्य कैदियों की मदद से उसे जिला कारागार के अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत का कारण हर्ट अटैक बताया गया है।बताया गया कि वर्ष, 2016 में अनूपशहर थाने से गैंगरेप के आरोप में मृतक को जिला जेल भेजा गया था। मृतक के शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी भेजा गया,जहां मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है।
00000000000000000000000000