25सहायक उप निरीक्षक पदोन्नत होकर बने उपनिरीक्षक
बहादुरगढ़(दर्पण टाइम्स)।।झज्जर जिला पुलिस में तैनात 25 पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है । पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक श्री संदीप खिरवार के अनुमोदन व निर्देशानुसार झज्जर जिला के 25 पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा देकर उन्हें उप निरीक्षक (ईएसआई) के पद पर पदोन्नत किया गया है।
झज्जर के प्रवर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार के अनुमोदन पर आदेश जारी करते हुए 25 सहायक उपनिरीक्षकों (ईएएसआई) को उप निरीक्षक (ईएसआई) के पद पर पदोन्नत किया गया है। झज्जर जिला के जिन 25 पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। उनमें देवेंद्र सिंह नम्बर 146, जितेंद्र सिंह 153, धन सिंह 187, महावीर सिंह 191, लाल सिंह 194, दिलबाग सिंह 316, सतीश कुमार 365, विजेंदर सिंह 371, श्री भगवान 376, सुभाष चंद 490, ओमप्रकाश 530, सतीश कुमार 565, देवेंद्र कुमार 567, बिजेंद्र सिंह 607, शमशेर सिंह 632, रविकांत 654, रमेश कुमार 673, मनमोहन सिंह 693, नरेश कुमार 716, राजबीर सिंह 751, वीरेंद्र कुमार 843, सतीश कुमार 869 तथा प्रकाश नम्बर 1038 झज्जर शामिल हैं। प्रवर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार ने पदोन्नती पाने वाले झज्जर पुलिस के जवानों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपेक्षा करता हूं कि नये पद पर नई ऊर्जा के साथ थानाध्चौकी में आने वाले फरियादी की अच्छे से सुनवाई करके, उसके प्रति सहानुभुति, सहयोग व निष्पक्षता के सूत्र पर चलकर सभी पुलिस विभाग की छवि को निखारने का कार्य करेंगे।
000000000000000000000000000000