जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में तैयारियों की बैठक आयोजित की गयी


केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्टेªट परीक्षाओं को नकल विहीन व निर्धारित समय पर करायें-डीएम

बुलन्दशहर (द.ट.)।कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में 22दिसम्बर, 2019 को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में की गयी तैयारियों की बैठक में उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को सम्बोधित करते हुए कहा कि परीक्षाऐं नकल विहीन एवं निर्धारित समय पर प्रारम्भ की जायें। उन्होंने कहा कि परीक्षा में निष्पक्षता बहुत आवश्यक है।उन्होंने अधिकारियों एवं ड्यूटी पर तैनात किये गये अन्य कर्मचारियों को परीक्षा केन्द्र पर समय पर पहुंचने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि परीक्षा सम्पन्न होने के उपरान्त उत्तर पुस्तिकाए सावधानीपूर्वक सील करते हुए निर्घारित स्थल पर जमा करायें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी से अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी, इसलिए ड्यूटी से पूर्व अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच जायें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से यह भी कहा कि परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन अक्षरतः किया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नही होगी। बैठक का संचालन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक आर0के0 तिवारी ने बाताया कि जनपद में दो पालियों में यू0पी0 टैट की परीक्षाएं आयोजित होंगी।जनपद में प्रथम पाली में 18 और दूसरी पाली में 12 परीक्षा केन्द्र जनपद में 17630 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जारी दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा की गोपनीयता एवं संवेदनशीता के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को 200 गज की परीधि में धारा 144 लागू की गयी है। परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यस्थापक, नामित पर्यवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी कैमरायुक्त मोबाईल फोन, स्मार्ट फोन ले जाने की भी अनुमति नही होगी।उन्होंने परीक्षा के पूर्व केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से संबंधित नियमों की पूर्ण जानकारी देते हुए प्रश्नपत्रों का प्रेषण तथा उनका रख रखाव परीक्षा के उपरान्त उत्तर पुस्तिकाओं का प्रेषण तथा परीक्षा में सम्मलित हो रहे अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित नियमों के बारें में भी जानकारी दी। अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति सहित ऑनलाईन आवेदन में अंकित पहचान पत्र में से किसी 1 प्रमाण पत्र को साथ लाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री लाये जाने पर पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है। बैठक में समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों सहित सी0ओ0 सिटी राघवेन्द्र मिश्र उपस्थित रहे।