विभागों को हर हाल में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करना होगा-रविन्द्र कुमार
लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी-डीएम
तहसील स्याना, खुर्जा डिबाई व सिकन्द्राबाद में मण्डी शुल्क व राजस्व वसूली कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जताई
बुलन्दशहर (द.ट.)।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक में उपस्थित कर करेत्तर विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये उन्होंने कहा कि विभागों को प्रत्येक दशा में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करना होगा।लक्ष्यों की पूर्ति न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
मण्डी समितियों की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि मण्डी सचिव प्रर्वतन कार्यो में तेजी लाये और अगले माह तक निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें। उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारियों को मण्डी द्वारा किये जा रहे प्रवर्तन कार्यो की निगरानी करने के निर्देश दिये।समीक्षा के दौरान स्याना एवं खुर्जा में मण्डी शुल्क की वसूली कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई।उन्होंने आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि विभाग लक्ष्य पूर्ति से बहुत पीछे चल रहा है।अतः आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन कार्यो में तेजी लाते हुये लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग द्वारा लक्ष्यों की पूर्ति न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिये।उन्होंने सिंचाई एवं परिवहन विभागों के लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा करते हुये मासिक लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिये।उन्होंने मुख्य देयकों के अन्तर्गत राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान सिकन्द्राबाद तहसील सबसे पीछे पाये जाने पर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये। उन्होंने तहसीलवार बड़े बकायेदारों से की गयी वसूली की समीक्षा करते हुये वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।उन्होंने स्टाम्प देयक की वसूली की समीक्षा करते हुये तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि वह आरसीवार समीक्षा करते हुये वसूली सुनिश्चित करें। तहसीलवार समीक्षा के दौरान डिबाई एवं सिकन्द्राबाद तहसीलों में राजस्व वसूली की स्थिति खराब पायी गयी।
उन्होंने राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, एण्टी भू-माफियाआंे के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, मजिस्ट्रीयल जांच, पुराने राजस्व वादों का निस्तारण तथा उच्च न्यायालय में लम्बित वादों में प्रति शपथ पत्र लगाये जाने की गहनता से समीक्षा करते हुये कहां कि लम्बित प्रकरणों का निस्तारण संबंधित अधिकारी समय के अन्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें।उन्होंने बैठक में उपस्थित जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहां कि गौआश्रय स्थलों में रखे गये गौंवशों के भरण पोषण के लिये धनराशि की मांग कर लंे ,जिससें गौंवशों के भरण पोषण में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को समस्त विकास खण्डों के लिये गौंवशों के भरण पोषण के धनराशि आवंटित करने के निर्देश दिये। बैठक में दोनो अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित करकरेत्तर से संबंधित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।