जिलाधिकारी ने सर्दी से गोवंशों को बचाने के लिए गौशाला में व्यवस्थाएं बढ़ाने के निर्देश दिए
गुलावठी(द.ट.)।सूबे के मुखिया आदित्यनाथ योगी के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश में आवारा घूमने वाले गोवंशों की सुरक्षा के लिए सभी जनपदों में गौशाला स्थापित की गयी हैं।बुधवार को गुलावठी स्थित नई अनाज मंडी परिसर में बनाई गई अस्थाई गौशाला का निरीक्षण करने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह पहुंचे तथा निरीक्षण के दौरान 37 गोवंश को मौजूद पाये गये।गौशाला में गोवंशों के लिए किए गए इंतजामों के बारे में भी जानकारी ली तथा गौशाला में भूसा-चारा आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाने हेतु नगर पालिका ईओ को निर्देश भी जारी किये,वहीं सर्दी से बचाव के लिए गौशाला में प्लास्टिक द्वारा शीतकालीन व्यवस्था किए जाने पर टाट के बोरों को अधिक उपयोग किए जाने के लिए भी निर्देश दिए।इसके बाद गौशाला में गोबर से तैयार की जा रही वर्मी कंपोस्ट खाद की प्रक्रिया को भी देखा।इसके उपरांत गौशाला में व्यवस्थाओं हेतू सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग लेने के लिए भी ईओ मुक्ता सिंह को कहा।