अन्य श्रमिकों ने घायल को कराया अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
बुलन्दशहर(द.ट.)।सिकन्द्राबाद स्थित जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्रान्तर्गत एक फैक्ट्री में कार्यरत एक महिलाकर्मी मशीन मे हाथ आने पर घायल हो गयी।अन्य श्रमिकों को जानकारी होने पर आनन-फानन मे श्रमिक दौड़कर मौके पर पहंुचे और महिला को बचाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
कोतवाली सिकन्द्राबाद अन्तर्गत जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्रान्तर्गत एक फैक्ट्री में एक महिला श्रमिक मशीन पर काम कर रही थी कि अचानक से उसका हाथ मशीन मे आ गया।चीख पुकार होने पर आसपास काम करते अन्य श्रमिक दौड़कर मौके पर पहुंुचे और महिला को बचाकर सरकारी अस्पताल पहंुचाया,जहां महिला उपचाराधीन बतायी गयी है।उधर सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर घंटों देरी से पंहुची,जिसके कारण श्रमिकों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।
00000000000000000000000000000
काम करते वक्त महिला का हाथ मशीन में आया