खुर्जा(द.ट.)।जक्शन रोड स्थित वेदवती देवी विद्या मंदिर में कौन बनेगा वीडीवीएम क्यूज का आयोजन किया गया,जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
वेदवती देवी विद्या मंदिर में एक सामान्य ज्ञान क्विज का आयोजन किया गया,जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम कर सभी का मन मोह लिया।विद्यालय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रेमपाल यादव ने बच्चों को पानी बचाने व स्वच्छ रहने का संदेश दिया।स्कूल के डायरेक्टर डॉ0 रामवीर सिंह चौधरी ने विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट व शील्ड, उचित इनाम से सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्य अतिथियों द्वारा प्रथम व द्वितीय विजेताओं बच्चों को साइकिल देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। स्कूल की सचिव सरिता चौधरी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम करने से बच्चों की बुद्धि का विकास होता है। यह कार्यक्रम पिछले 4 वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं।
000000000000000000000000000000