कपकपाती सर्दी में भी स्वीमिंग कर रहे हरियाणा के उभरते तैराक


एचएल सिटी के ऑल वैदर स्वीमिंग पूल में दिल्ली, रोहतक और हिसार से भी पहुचे स्वीमर
चैम्पियंस एक्वेटिक एकेडमी चला रही है ऑल वैदर पूल, हर मौसम में हो सकती है तैराकी



 


 


 



बहादुरगढ़(दर्पण टाइम्स)। कुश्ती, कबड्डी, शूटिंग के बाद अब तैराकी में हरियाणा का भविष्य बेहद उज्जवल नजर आ रहा है। कपकपाती सर्दी में जब लोग नहाने से भी तौबा कर लेते हैं, उस वक्त भी तैराकी की प्रैक्टिस लगातार जारी है। शहर की एचएल सिटी स्थित ऑल वैदर स्वीमिंग पूल में दिल्ली, हिसार, रोहतक और बेरी सहित कई जगहों से उभरते तैराक सुबह और शाम तैराकी के गुर सीख रहे हैं।
हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में चौम्पियनस एक्वेटिक एकेडमी ने तैराकों के लिये ऑल वैदर पूल की व्यवस्था की है। भारतीय तैराकी संघ के सहसचिव अनिल खत्री की देखरेख में कोच सोनू और जहूर तैराकों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। अनिल खत्री ने शनिवार को जूनियर और सीनियर तैराकों को तकनीकी टिप्स भी दिये। हाथ और पैर के संतुलन, दिशा से टाईमिंग कैसे सुधारी जाये इसके बारे में भी विस्तार से समझाया। सर्दी के सितम के बीच जहां तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया है वहीं तैराकी करने वालों में नेशनल लेवल के तैराक और राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में मैडलिस्ट तैराक भी है। भारतीय तैराकी संघ के सह सचिव अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा में ऑल वैदर पूल नही थे जिसके कारण तैराक साल के 6 महीने ही तैराकी की प्रैक्टिस कर पाते थे लेकिन अब ऑल वैदर पूल होने के कारण पूरा साल तैराकी की प्रैक्टिस संभव हो गई है। जिसके कारण आने वाले समय में नेशनल लेवल पर हरियाणा के तैराक बेहतर प्रर्दशन करेंगे और इंटरनेशनल लेवल पर भी भारत का नाम रोशन कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा की तैराक शिवानी कटारियों ने ओलम्पिक मे भारत का प्रतिनिधित्व किया है और वीर खटकड़ ने एशियन एज तैराकी में मैडल हासिल किये  है। हरियाणा तैराकी संघ के प्रयासों से ही पिछल कुछ सालों में तैराकी का स्तर उभरा है। खत्री ने बताया कि समय समय पर नेशनल टीम के कोच भी स्वीमिंग पूल पर आकर तैराकों को स्वीमिंग की टिप्स देते रहते हैं। गौरतलब है कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ही ऑल वैदर पूल की व्यवस्था है लेकिन अब बहादुरगढ़ में ऑल वैदर पूल होने से तैराकों को काफी फायदा हो रहा है।
000000000000000000000000000