करौरा में एनसीसी कैडेट्स ने साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश


 


 


 


 



खुर्जा(गजेन्द्र ंिसंह)।यूपी 39 बटालियान एनसीसी खुर्जा के बैनर तले जेएएस इंटर कॉलेज के छात्र शनिवार को तहसील पर एकत्र हुए। जहां से उन्होंने स्वच्छता पखबाड़ा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान की शुरूआत की। एनसीसी कैडेट्स ने मंदिर मार्ग, कालिंदी कुंज, मोहल्ला मुरारीनगर, रोडवेज समेत कई स्थानों पर सफाई की। जहां उन्होंने सड़क किनारे पड़ी प्लास्टिक की बोलतें, पॉलीथिन समेत अन्य कचरे को एकत्र किया, जिसको डंपिंग ग्राउंड पर लाकर डाल दिया।वहीं मार्गों पर उन्होंने झाड़ू भी लगाई।
दूसरी ओर यूपी 39बटालियन एनसीसी कैडेट्स द्वारा गांव करौरा स्थित आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज परिसर में भी स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां एनसीसी कैडेट्स ने झाड़ू लगाकर आसपास के परिवेश को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया।
00000000000000000000000000