करीब एक वर्ष पूर्व हुये गैंगरेप में मृतका एवं दरिन्दों के डीएनए हुये मैच,मची खलबली


बुलन्दशहर(द.ट.)।मृतक गैंगरेप पीडि़त छात्रा और उसके साथ हैवानियत करने वाले दरिंदों का डीएनए मैच हो गया है।बताया गया कि जनवरी, 2018 को चलती कार में हैवानियत के बाद छात्रा की हत्या कर दी गई थी।ग्रेटर नोएडा क्षेत्र स्थित रजबाहे में छात्रा का शव पड़ा मिला था।पुलिस ने कार में मिले बाल और आरोपियों के नाखूनों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे थे।लखनऊ लैब की रिपोर्ट में आरोपियों का डीएनए मृतका से मैच हुआ है।पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट को कोर्ट में जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।बता दें कि कोतवाली देहात क्षेत्र में दो जनवरी, 2018 को ट्यूशन से लौटते वक्त कार सवार तीन युवकों ने छात्रा को अगवा कर, दरिंदगी करने के बाद उसकी हत्या कर शव को ग्रेटर नोयडा स्थित रजबाहे में फैका था।
0000000000000000000000000000