युवा पीढियों को महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत-अंजू भाटिया
शहर के चौंक चोराहों और मार्गो के नाम होंगे महापुरूषों और संतों के नाम पर
घरौंडा(दर्पण टाइम्स)।हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि शहर में जितने भी चौंक-चौराहें व मार्ग है उन सभी नाम महापुरूषों और संतों के नाम पर रखा जाएगा। इससे हमारी आने वाली पीढियों को प्रेरणा भी मिलेगी। नगरपालिका में प्रस्ताव पास होने के बाद इस दिशा में काम भी शुरू हो चुका है। विधायक हरविंद्र कल्याण मंगलवार को शहर में आयोजित संत शिरोमणि गुरू श्री सैन भक्त जी महाराज के जयंती समारोह में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे। जयंती समारोह में मुख्यरूप से पहुंचें विधायक हरविंद्र कल्याण व सांसद संजय भाटिया की पत्नी अंजू भाटिया का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
मंगलवार को संत शिरोमणि गुरू श्री सैन भक्त जी महाराज के जयंती की शुरूआत सैन धर्मशाला में हवन के साथ की गई। जिसमें समाज के लोगों ने आहुति डाली। तत्पश्चात बस स्टैंड के नजदीक एक निजी वैंकेट हाल में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि हरविंद्र कल्याण, करनाल सांसद संजय भााटिया की पत्नी अंजू भाटिया, समाजसेवी डॉ. शिव चरण सैन, पूर्व प्रधान रामकुमार सैन व स्वामी नरेशानंद महाराज ने गुरू सैन भक्त जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। समाज के लोगों ने विधायक कल्याण व अंजू भाटिया को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। नन्हें बच्चों व युवाओं ने देशभक्ति व धार्मिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनमोह लिया। सैन समाज ने कार्यक्रम के दौरान घरौंडा में गुरू सैन भक्त धर्मशाला के विस्तारीकरण को लेकर अपनी मांगें रखी। साथ ही घरौंडा में गुरू सैन भक्त चौंक बनाए जाने पर विधायक का आभार व्यक्त किया। विधायक कल्याण ने समाज के लोगों की मांगों को पूरा करने आश्वासन दिया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार ने महापुरूषों को हमेशा सम्मान दिया है। घरौंडा के चौंक चौराहों व मार्गो के नाम महापुरूषों के नाम पर रखने की योजना तैयार हो चुकी है और आने वाले कुछ ही दिनों में इस योजना को सिरे चढ़ा दिया जाएगा। वहीं अंजू भाटिया ने कहा कि गुरू सैन भक्त किसी एक समाज के नहीं बल्कि सभी समाज के मार्गदर्शक थे। उन्होंने समाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया। हमारी युवा पीढियों को महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
इस मौके पर हल्का अध्यक्ष राजीव सैन, जयंती प्रधान जयभगवान, नरेश सैन, राकेश सैन, रजनीश सैन, अनिल सैन अराईपुरा, ओमप्रकाश सैन, लीला राम सैन, सुमित सैन, जयकरण सैन, रूप सैन, काका चौधरी व अन्य मौजूद रहे।
केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार ने महापुरूषों को हमेशा सम्मान दिया-कल्याण